करोड़पति बिजनेसमैन संग एक्ट्रेस का सीक्रेट रिलेशन, करेगी शादी? बोली- परिवार पर...

13 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के डेटिंग की खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स हैं कि वो बिजनेसमैन कबीर बहिया संग रिलेशनशिप में हैं. 

कृति करेंगी शादी

वो कई मौकों पर कबीर संग हैंगआउट करती स्पॉट हुई हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो जल्द ही शादी भी कर सकती हैं. 

शादी की इन खबरों को तूल मिलता देख अब कृति ने इस पर रिएक्ट किया है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग की चर्चा पर कोई जवाब नहीं दिया. 

कृति ने फिल्म फेयर से कहा- ये बहुत इरिटेटिंग है. इस तरह की गलत इन्फॉर्मेशन से परिवार पर असर पड़ता है. वो क्यों किसी झूठी बात के असर से जूझें. 

ये स्पेशली तब और भी ज्यादा परेशान करने वाला होता है जब बेमतलब में बेकार की अफवाहें फैलने लगती हैं, जैसे कि मेरी शादी होने वाली है. 

फिर दोस्त मुझे मैसेज भेजते हैं कि ये सच है क्या और मुझे उन्हें क्लैरिफाई करना पड़ता है कि ये सच नहीं है.

लोग अक्सर कहानियां फैलाने से पहले फैक्ट्स की जांच करने की जहमत नहीं उठाते, खास तौर पर सोशल मीडिया पर जहां नेगेटिविटी तेजी से फैलती है. 

इन झूठों को लगातार सही करना बेहद परेशान करने वाला होता है और ये किसी भी दूसरी चीज से ज्यादा दिक्कत देता है. 

कृति अपने से 10 साल छोटे यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया संग एक ही जैकेट शेयर करती दिखीं थी. उनके साथ में बर्थडे सेलिब्रेट करने की तस्वीरें भी आई थीं.