बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड की बांहों में कृति, फैमिली फंक्शन में छाईं, धोनी-साक्षी संग की गपशप

17 DEC

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का अफेयर सुर्खियों में है. अटकलें हैं वो बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड कबीर बहिया को डेट कर रही हैं.

कबीर संग दिखीं कृति सेनन

दोनों की चोरी छिपे मुलाकात की तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. अब कपल को दुबई में हुए एक फैमिली फंक्शन में स्पॉट किया गया है.

वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक साड़ी में नजर आती हैं. वो कबीर की फैमिली और दोस्तों संग बातचीत में बिजी नजर आईं.

कबीर की फैमिली संग कृति की नजदीकियां देख कयास लग रहे हैं कि दोनों ने अपना रिश्ता एक स्टेप आगे ले जाने का मन बना लिया है.

चर्चा है 2025 में कृति दुल्हन बन सकती हैं. वो और कबीर एक हो सकते हैं. हालांकि रूमर्ड कपल ने अभी तक अफेयर की खबरों को कंफर्म नहीं किया है.

ये तस्वीरें दुबई में हुए एक वेडिंग फंक्शन की है. एक फोटो में कृति को महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी संग देखा गया.

कृति की इस वेडिंग फंक्शन से एक और फोटो सामने आई थी. इसमें एक्ट्रेस ब्लू और गोल्डन सूट में गुरुद्वारे में बैठी हुई दिखी थीं.

वर्कफ्रंट पर कृति के मजेदार प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इनमें तेरे इश्क में, हाउसफुल 5 और भेड़िया 2 शामिल हैं.