एक्ट्रेस ने छिपाकर रखा रिश्ता, परिवार की रजामंदी से करेगी शादी, कौन है बॉयफ्रेंड?

28 July 2024

Credit: Kriti Sanon

'बरेली की बर्फी', 'क्रू' और 'मिमी' से पॉपुलर हुईं कृति सेनन का करियर इस समय ऊंची उड़ान भरता दिख रहा है. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. 

कृति करने वाली हैं शादी?

कृति इस समय लंदन में हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपना स्पेशल डे बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ सेलिब्रेट किया है. हालांकि, इस दौरान की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर सामने नहीं आईं पर फैन्स कयास जरूर लगा रहे हैं.

कृति के साथ लंदन में उनकी बहन नुपूर सेनन भी गई हुई हैं. कृति के बॉयफ्रेंड की बात करें तो कबीर पेशे से करोड़पति बिजनेसमैन हैं. 

लंदन में रहते हैं. Southall Travel के फाउंडर कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं. इनका जन्म नवंबर 1999 में हुआ था. ये यूके बेस्ड ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर, क्रिकेटर्स हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी के अलावा साक्षी धोनी से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. 

इंस्टाग्राम पर इनके 40 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं, लेकिन ज्यादातर तस्वीरें एमएस धोनी के साथ इनकी नजर आती हैं. अक्सर ही ये वेकेशन पर होते हैं. 

कुछ दिनों पहले कृति की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो किसी मिस्ट्री मैन का हाथ थामे लंदन की सड़कों पर घूमती नजर आई थीं. हालांकि, कृति ने अपने रिश्ते को लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं किया है.