BF के घरवालों से मिलने पहुंची एक्ट्रेस, छिपाया चेहरा, फैन्स बोले- शादी पक्की?

16 Feb 2025

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन शादी करने वाली हैं, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. दरअसल, 15 फरवरी को कृति बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया संग दिल्ली पहुंचीं.

दिल्ली पहुंचीं कृति

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कृति और कबीर, दोनों ही साथ में दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए. 

कृति ने मास्क पहना हुआ था, जिससे कोई उन्हें न पहचान पाए. कबीर, दिल्ली के रहने वाले हैं. ऐसे में कृति, कबीर के पेरेंट्स से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची हैं. 

पिछले काफी समय से कृति और कबीर साथ हैं. कई बार दोनों को वेकेशन पर भी स्पॉट किया जा चुका है. क्रिसमस और न्यू ईयर भी दोनों ने साथ सेलिब्रेट किया था. 

हालांकि, दोनों में से अबतक किसी ने भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है. न ही कोई स्टेटमेंट जारी किया है कि दोनों साथ में हैं. 

पर दिल्ली एयरपोर्ट पर जब कृति को कबीर के साथ देखा गया तो फैन्स ये जरूर पूछ रहे हैं कि क्या वो शादी की बात पक्की करने के लिएल दिल्ली आई हैं?