8 FEB 2025
Credit: Yogen Shah
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन बीते कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
कृति को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेमैन कबीर बहिया को सीक्रेटली डेट कर रही हैं.
लेकिन अब लगता है कि एक्ट्रेस कबीर संग अपने रिश्ते को धीरे-धीरे ऑफिशियल कर रही हैं. कृति कबीर संग कई मौकों अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.
अब एक्ट्रेस को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में कबीर संग डेट नाइट एन्जॉय करते हुए देखा गया. कृति और कबीर दोनों ही डिनर डेट के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए.
कृति और कबीर संग एक्ट्रेस की बहन नूपुर सेनन भी दिखाई दीं. दोनों को डिनर डेट पर साथ देखकर उनके रिलेशनशिप की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है.
हालांकि, कृति और कबीर पैपराजी को एक साथ पोज देने से बचते नजर आए. दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी नहीं किया है.
मगर दोनों की अब तक सामने आई तस्वीरों को देखने के बाद फैंस को यकीन है कि दोनों प्यार में हैं. हर किसी को उनकी शादी का इंतजार है.
डिनर डेट पर कृति डेनिम ड्रेस में नजर आईं.ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप में वो सुपर स्टनिंग लगीं. वहीं, कबीर बहिया कैजुअल लुक में सुपर हैंडसम लगे. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कब अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हैं.