12 AUG
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस ने शुमार की जाती हैं. आजकल वो अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चा में हैं.
हाल में कृति अपना बर्थडे रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग सेलिब्रेट करती नजर आई थीं. उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थी.
इस बीच कृति ने अपने पार्टनर प्रेफरेंस और क्वालिटीज को लेकर बात की है. फिल्मफेयर को उन्होंने बताया कि पार्टनर में क्या खास होना चाहिए.
कृति बोलीं- आप एक ऐसे साथी की इच्छा रखते हैं जो घर लौटने पर आपके साथ रहे और आपके सुख-दुख दोनों पलों को शेयर करे.
कृति के मुताबिक आपके सभी अचीवमेंट कोई मतलब नहीं रखते अगर आपके पास उन्हें शेयर करने के लिए कोई ना हो.
उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ टिके हुए रिश्ते होने से अकेलापन वाली लाइफ जीने के चांसेज बढ़ जाते हैं. एक फिल्म के सेट पर रिश्ते बनते हैं लेकिन कुछ महीनों बाद खत्म हो जाते हैं.
कृति ने कहा, "फिर अगली फिल्म और एक और 'परिवार' की बारी आती है. सब कुछ अनस्टेबल लगता है, इसलिए आपकी लाइफ में स्टेबिलिटी का होना बहुत जरूरी हो जाता है.
बता दें, कृति सीक्रेटली यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. उनके पिता एक ट्रैवल एजेंसी साउथ हॉल ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं.
कबीर का महेंद्र सिंह धोनी-हार्दिक पंड्या समेत कई सेलेब्रिटीज से गहरा रिलेशन है. वो कृति संग अक्सर पार्टी करते देखे जाते हैं.