करोड़पति BF संग एक्ट्रेस, वेकेशन पर निकले साथ, फैन्स बोले- रिश्ता पक्का फिर?

12 Feb 2025

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. काफी समय से इनका नाम बिजनेसमैन कबीर बाहिया संग जुड़ रहा है. 

कबीर संग कृति

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अबतक रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है. पर इतना जरूर है कि दोनों कई बार साथ में पार्टी करते और वेकेशन पर जाते दिखे हैं.

एक बार फिर दोनों साथ में वेकेशन के लिए रवाना हुए हैं. मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर दोनों स्पॉट हुए. कृति के पीछे कबीर एयरपोर्ट पर अंदर जाते नजर आए. 

पहली बार ऐसा हुआ है, जब दोनों साथ में पब्लिक में स्पॉट हुए हैं. वरना हमेशा दोनों फोटोज में ही साथ दिखे हैं. कबीर की दोस्ती कृति की बहन नूपुर से भी काफी अच्छी है. 

बता दें कि फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते की बात कुबूल करेंगे. दोनों को साथ में देखकर एक फैन ने कहा- रिश्ता पक्का कर दो अब जल्दी से.

कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस का नाम 'कॉकटेल 2' के लिए सामने आ रहा है. इसके अलावा ये साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ 'तेरे इश्क में' में नजर आएंगी.