5 Sep 2024
Credit: Kritika Kamra
टीवी का जाना-माना चेहरा कृतिका कामरा अब फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज कर रही हैं. टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरह छोड़ चुकी हैं.
हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कृतिका ने बताया कि टीवी करना बहुत अनकम्फर्टेबल होता है. काफी यंग उम्र में मैंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
"आपकी लाइफ जितनी ग्लैमरस दिखती है, उतनी होती नहीं है. टीवी पर काम अगर आप कर रहे हैं तो ये समझ लीजिए कि आपकी कोई दूसरी जिंदगी है ही नहीं."
"टीवी के सेट्स कम्फर्टेबल तो नहीं होते थे, लेकिन सेफ होते थे. मेरी जिंदगी में एक समय ऐसा आया, जब मैं टीवी कर करके काफी थक चुकी थी."
"शारीरिक, मानसिक और इमोशनली बुरी तरह थक चुकी थी. पर उस समय भी मैंने टीवी नहीं छोड़ा. मैंने उसके आगे भई कुछ सालों तक काम किया."
"इसके बाद वो समय आया, जब मैं क्रिएटिवली एग्जॉस्ट हो चुकी थी. तब मैंने तय किया कि अब मुझे टीवी छोड़ना होगा. मैंने तब छोड़ दिया था."
"पर जब मैंने टीवी से फिल्मों में स्विच किया तो वो जर्नी भी मेरे लिए आसान नहीं थी. बहुत समय लगा जब लोगों ने मेरी परफॉर्मेंस को नोटिस करना शुरू किया."