3 July 2024
Credit: Social Media
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हुए हैं. यूट्यूबर अरमान मलिक तो अपनी दो बीवियों के साथ आए थे.
ये बात अलग है कि पायल मलिक अब गेम शो का हिस्सा नहीं हैं. कम वोटों के आधार पर उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
पायल के जाने के बाद कृतिका घर में अकेली पड़ गई हैं. हालांकि, अरमान उनके साथ हैं, लेकिन कई बार वो अपने मामलों में या फिर जिम में एक्सरसाइज करते नजर आते हैं.
हाल ही में एक एपिसोड में रणवीर शौरी और कृतिका के बीच बात होती दिखी. रणवीर, टेबल साफ कर रहे थे कि अचानक उन्होंने कहा कि घर का भेदी लंका ढाए.
रणवीर की इस बात को सुनकर कृतिका को लगा कि एक्टर उन्हें टारगेट करते हुए बोल रहे हैं. कृतिका ने तुरंत इस बात के बारे में अरमान से पूछा कि रणवीर क्या मुझे ये बोल रहे हैं.
इसपर सफाई देते हुए कृतिका ने आगे कहा कि मैं शायद अपने रिएक्शन्स को काफी स्ट्रॉन्गली रखती हूं तो लोगों को वो बात बुरी लग जाती है.
रणवीर फिर कृतिका को कुछ बोलते हैं, जिसके बाद वो अकेली पड़ जाती हैं और रोने लगती हैं. वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने कृतिका को संभाला.
हालांकि, व्यूअर्स को अबतक ये समझ नहीं आया है कि आखिर दोनों के बीच झड़प किस बात को लेकर हुई.