तलाक पर पायल ने मांगी माफी, देखकर रो पड़ीं कृतिका, अरमान ने संभाला

2 Aug 2024

Credit: Instagram

बस कुछ देर में ही बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को उसका विनर मिल जाएगा. सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन और नेजी टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.

रो पड़ीं कृतिका 

ग्रैंड फिनाले पर कंटेस्टेंट्स की फैमिली उन्हें सपोर्ट करने आईं. पायल मलिक ने बिग बॉस के मंच से कृतिका से माफी मांगी.

पायल ने कहा कि 'कृतिका मुझे माफ कर दो. मेरी एक गलती की वजह से तुम बहुत रोईं.'

'मैंने गोलू का दिल दुखाया है. मुझे माफ कर दो.' इतना कहकर पायल इमोशनल हो गईं.

इसके बाद कृतिका भी फूट-फूटकर रोने लगीं. इमोशनल माहौल को अरमान ने लाइट बनाया और कहा कि गोलू रो मत मेकअप बिगड़ जाएगा.

हफ्तों बाद जिस तरह पायल और कृतिका एक-दूसरे को देखकर रो पड़ीं. वो देखकर हर कोई इमोशनल हो गया.

इससे ये भी जाहिर होता है कि कृतिका और पायल घर पर सौतन नहीं, बल्कि बहनों की तरह रहती हैं.