'मुझ पर दूसरी बीवी का ठप्पा...', सहेली के पति से गुपचुप शादी कर पछताईं कृतिका, बोलीं- घर बर्बाद...

25 June 2024

Credit: Social Media

पॉपुलर यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी दोनों वीबियों पायल और कृतिका मलिक संग बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नजर आ रहे हैं.

सहेली के पति से कृतिका ने की शादी

शो में अरमान की दोनों बीवियां अक्सर अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा करती नजर आती हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में पायल और कृतिका, शादी के बाद सबसे चैलेंजिंग फेज पर बात करती नजर आईं.

सना मकबूल ने पायल से पूछा कि जब उन्हें पति अरमान और कृतिका की शादी के बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था? पायल बोलीं- शुरुआत में तो मुझे समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है?

तभी अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका बीच में आकर बोलीं- अगर मैं पायल की जगह होती तो मुझे भी बहुत बुरा लगता.

मैं ये इसलिए नहीं कह रही हूं क्योंकि आप सब यहां बैठे हो. सच कहूं तो हमने इस रिश्ते को तोड़ने की पूरी कोशिश भी की थी. 

मुझे लगा था कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी, एक छोटी सी फैमिली को बर्बाद कर दिया.

तभी पायल बोलीं- उस टाइम ना मैं इसे देख सकती थी और ना ये मुझे. हम दोनों एक दूसरे के बुरे दुश्मन थे. फोन पर हम एक दूसरे को गालियां देते थे. 

ऐसा नहीं है कि हमनें अभी एक दूसरे को प्यार करना शुरू किया है, बल्कि हमनें इस बॉन्ड को खुद क्रिएट किया है. 

पायल और कृतिका ने ये भी बताया कि शुरुआत में लोग उन्हें एक दूसरे के खिलाफ उकसाते थे. कृतिका बोलीं- लोग मुझे कहते थे- इसका तो पति है तुझे हमेशा दबाकर रखेगी.

तुझपर हमेशा दूसरी बीवी का ठप्पा रहेगा. इसके अलग बातें बोलीं और मुझे अलग. वो फेज डेढ़ साल तक चला.

पायल बोलीं- अब ऐसा है कि अरमान जी हमसे लड़ भी लेते हैं, लेकिन हम दोनों कभी एक दूसरे से नहीं लड़ते.