BB: न मुद्दा-न गेम, पति अरमान की सेवा में काटे दिन, कैसे शो जीतेंगी 'कृतिका भाभी'? 

26 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. अभी तक कई कंटेस्टेंट्स वीक गेम दिखाने पर एविक्ट हुए हैं. लेकिन कृतिका अभी तक बची हुई हैं.

कृतिका मलिका का वीक गेम

कृतिका ने न ही स्ट्रॉन्ग गेम खेला. न ही घर में उनके कोई मुद्दे बने. पति अरमान के सहारे वो फिनाले के करीब पहुंची हैं. वरना कबका एविक्ट हो चुकी होतीं.

डेढ़ महीने के शो में कृतिका की शिवानी और सना मकबूल संग कैट फाइट दिखीं. लेकिन 1 दिन बाद उनका मामला शांत हो जाता.

उनका पूरा दिन किचन में खाने बनाने में बीता. किसी तरह की पॉलिटिक्स में वो इंवॉल्व नहीं हुईं. इसलिए उनके मुद्दे भी नहीं बने.

कभी खाना बनातीं, तो कभी पति अरमान की सेवा में बिजी रहतीं. शो में आगे बढ़ने और जीतने का उनमें कभी जज्बा नहीं दिखा.

दूसरे सदस्यों के मु्द्दों में भी उनकी आवाज ना के बराबर उठी. कृतिका ने अपने पति और अपने ग्रुप से ही मतलब रखा.

कंटेस्टेंट्स का कृतिका पर सेफ गेम प्ले करने का आरोप है. वो सबसे अच्छे रिश्ते बनाकर चलीं. कम कंट्रोवर्सी में रहीं इसलिए किसी के निशाने पर नहीं आईं.

दूसरों के मुकाबले कृतिका को सबसे कम बार नॉमिनेट किया गया. विनर को लेकर सोशल मीडिया पर पोल हो रहे हैं. किसी में कृतिका का नाम नहीं है.

यूजर्स को नहीं लगता एक्ट्रेस विनर बनना डिजर्व करती हैं. वैसे कृतिका भी खुद कहां शो जीतना चाहती हैं, वो तो पति के हाथ में ट्रॉफी चाहती हैं.