1 OCT 2024
Credit: Instagram
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सेकेंड सीजन फिर से शुरू हो चुका है. इसके पहले गेस्ट आलिया भट्ट और करण जौहर बने थे. शो की मैडनेस फैंस के सिर चढ़ कर बोल रही है.
शो अपने अलग अलग किरदारों से जितना आपको हंसाता है उतने ही अतरंगी किस्से उन एक्टर्स के साथ बैकस्टेज भी होते हैं.
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा शो की स्टार कास्ट ने बताया कि कैसे एक बार कृष्णा अभिषेक की साड़ी खुल गई थी.
शो में कृष्णा अभिषेक सपना दीदी और कई और महिलाओं का किरदार भी निभाते हैं जिस वजह से वो कई बार साड़ी में भी परफॉर्म करते हैं.
शूटिंग के दौरान आने वाली परेशानियों पर बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा कि बहुत दिक्कत होती है अगर आपने साड़ी बांधी हो और वो सामने से ढीली होने लगे.
तो कीकू शारदा ने बताया कि कृष्णा की साड़ी गिर गई थी. तो उसने किसी तरह संभाला, पिन लगाया और परफॉर्म किया.
इसके बाद अर्चना बोलीं कि हमारी तो फिर भी हिप्स होती है तो टिक जाती है, लड़कों में ऐसा नहीं होता तो जब साड़ी खुली तो सीधा नीचे.
और कृष्णा तो खुद इतना हंसता है ना कि बस... उसका स्टेज पर ही हुआ था लाइव, सेलेब्रिटीज सामने थे. उसने तुरंत संभाला.
बता दें, द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. बीते एपिसोड शो में फिल्म देवरा की कास्ट ने धूम मचाई.