25 FEB
Credit: Instagram
जबसे गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी में खटपट की खबरें सामने आई हैं, फैंस को बड़ा झटका लगा है. दोनों की शादी को 37 साल हो चुके हैं.
गोविंदा की भांजी आरती ने कपल के सेपरेशन रूमर्स को बेबुनियाद बताया है. एक्ट्रेस का कहना है शादी टूटने की खबरें महज अफवाह हैं.
न्यूज 18 संग बातचीत में आरती ने कहा- अभी मैं मुंबई में नहीं हूं. इसलिए किसी से इस बारे में बात नहीं हो पाई है. लेकिन इतना बता दूं ये फेक न्यूज है.
बस अफवाहें हैं. क्योंकि उनका बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है. उन्होंने इतने सालों में एक मजबूत और प्यारा रिश्ता बनाया है. कैसे उनका तलाक हो सकता है?
मुझे नहीं पता लोग ऐसी बातें कहां से फैला रहे हैं. लेकिन ये सरासर गलत खबर है. लोगों को किसी की निजी जिंदगी को लेकर ऐसी अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए.
मेरे तो खुद के तलाक की खबर मीडिया में आई थी. वो भी बिना किसी वजह के. ऐसी फालतू की अफवाहें बस बिना बात की टेंशन देकर जाती है.
गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने भी तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है. वो कहते हैं- ये संभव नहीं है. उनका तलाक नहीं होगा.
मालूम हो, 37 साल पहले गोविंदा-सुनीता की शादी हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं. उम्र में इस पड़ाव पर तलाक की बात सुन फैंस शॉक्ड हैं.
कहा जा रहा है कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर चल रहा है. दोनों की नजदीकियां देख सुनीता ने तलाक मांगा है.