बहन-जीजा संग कृष्णा ने मनाया 41वां बर्थडे, कश्मीरा हुईं इमोशनल, बोलीं- पिछले 18 साल में...

30 MAY 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक 41 साल के हो गए हैं, परिवार के साथ वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

कृष्णा का 41वां जन्मदिन

इस खुशी के मौके पर शादी के बाद पहली बहन आरती और जीजा दीपक चौहान भी उनके साथ सेलिब्रेट करते दिखे. 

कृष्णा कश्मीरा और अपने दोनों बच्चों संग भी कैंडिड पोज देते दिखे. केक काटकर सबने सेलिब्रेट किया. 

कश्मीरा ने कृष्णा को बर्थडे विश करते हुए एक स्पेशल पोस्ट लिखा, जहां वो इमोशनल भी होती नजर आईं. 

कश्मीरा ने लिखा- मेरा प्यार, मेरी फैमिली, मेरे सबकुछ, हैप्पी बर्थडे मेरे डार्लिंग. 

पिछले 18 साल से तुम मेरे साथ चट्टान की तरह साथ खड़े हो. मैं हर जनम तुम्हारे ही साथ बिताना चाहती हूं. 

कश्मीरा ने आगे लिखा- तुम्हारा साथ पाकर मैं धन्य हूं. लव यू अभी और हमेशा मेरे रॉकस्टार. हैप्पी बर्थडे.

कश्मीरा के इस पोस्ट पर फैंस भी कृष्णा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि वो हमेशा तरक्की करें. 

कृष्णा फिलहाल द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सबको गुदगुदाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो वेलकम टू द जंगल फिल्म में भी दिखेंगे.