6 OCT
Credit: Social Media
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया के सितारे भी अपने खास अंदाज से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.
शो का अपकमिंग एपिसोड काफी यादगार होने वाला है, क्योंकि कपिल के शो में अब बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा कपूर गेस्ट बनकर आने वाली हैं.
शो का फर्स्ट प्रोमो सामने आ गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक अपकमिंग एपिसोड में अपने मामा गोविंदा का गेटअप लेकर उन्हीं के स्टाइल में धांसू एंट्री करेंगे.
वीडियो में कृष्णा मामा गोविंदा के आइकॉनिक कैरेक्टर राजा बाबू के अवतार में नजर आ रहे हैं. वो गोविंदा बनकर करिश्मा कपूर संग उन्हीं के गानों पर डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान कपिल ने कृष्णा को अलर्ट किया कि कहीं वो अपने मामा को नाराज ना कर दें. कपिल ने कहा- ध्यान से...ऑरिजनल वाले न देख लें. कपिल की बात पर कृष्णा ने हंसते हुए कहा- गाली खाऊंगा घर पर आज.
शो में करिश्मा और करीना ने एक दूसरे को लेकर कई राज खोले. करीना ने ये भी बताया कि उन्होंने ही पति सैफ को उनके नाम का टैटू बनाने के लिए कहा था कि अगर प्यार करते हो तो टैटू बनाओ.
कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा ने कपिल शर्मा शो में अपने खास अंदाज से धमाल मचा दिया है. दोनों हीरोइनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं.
एक यूजर ने लिखा- दोनों बहनों का बॉन्ड शानदार है. दूसरे ने लिखा-इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. तो आप भी देखना मत भूलिएगा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ये एपिसोड.