कृष्णा अभिषेक ने उड़ाया सुनील शेट्टी का मजाक, माधुरी ने बजाईं तालियां, कार्तिक ने लगाये ठहाके

25 May 2024

Credit: Instagram

देखते ही देखते 'डांस दीवाने' शो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया. 25 मई को शो का ग्रैंड फिनाले है. 

सुनील शेट्टी-कृष्णा का डांस 

ग्रैंड फिनाले के मौके पर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को प्रमोट करने आ रहे हैं. 

कार्तिक ने शो के जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के साथ मिलकर जमकर मस्ती की.

वहीं भारती सिंह अपने मजाकिया अंदाज से फिनाले की रौनक बढ़ाती नजर आईं. इसके बाद शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है.

कृष्णा आते ही कहते हैं कि वो अन्ना के फैन हैं. इसके बाद सुनील शेट्टी संग 'आंखों में बस हो तुम' गाने पर डांस करते हैं. 

कृष्णा की खास बात ये है कि वो सेलेब्स का मजाक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

इसलिये उन्होंने सुनील शेट्टी पर पंच मारते हुए कहा, यहां इतने बड़े डांसर हैं, लेकिन अन्ना फिनाले तक पहुंच गये.

कृष्णा की बात सुनने के बाद माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन जोर जोर से हंसने लगते हैं. ग्रैंड फिनाले का प्रोमो इतना मजेदार है, तो सोचो पूरा एपिसोड कैसा हो.