कृष्णा ने रुबीना संग किया डांस, पत्नी कश्मीरा को हुई जलन, गुस्से में घूरने लगीं

28 JAN

Credit: Instagram

कलर्स का पॉपुलर कुकिंग शो लॉफ्टर शेफ सीजन 2 लौट आया है. शो ने आते ही फैंस के बीच धमाल मचा दिया है.

लाफ्टर शेफ में रुबीना की अदा

कुकिंग के साथ एंटरटेनमेंट का डोज कैसे देना है, ये शो के सेलेब्रिटीज से कोई पूछे. इस बार शो से रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, अब्दू रोजिक भी जुड़े हैं.

शो में कृष्णा और कश्मीरा की खट्टी मीठी केमिस्ट्री के साथ रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की तकरार भी दिखेगी. उनकी बिग बॉस में खूब लड़ाइयां हुई थीं.

नया प्रोमो आया है जिसमें रुबीना दिलैक और कृष्णा अभिषेक डांस करते हैं. एक्ट्रेस अपने एंथम सॉन्ग 'रुबी-रुबी रुबीना' पर थिरकती हैं.

कृष्णा और रुबीना को साथ झूमता देख जहां फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं कश्मीरा को इस डांस से मिर्ची लगती दिख रही है.

कश्मीरा दूर से रुबीना को तीखी नजरों से देख रही हैं. रुबीना डांस करते हुए ऑडियंस के बीच जाकर झूमने लगती हैं.

तब कृष्णा मजाक में कहते हैं- ये भौजी इतना किस खुशी में नाच रही हैं? क्या इसलिए कि इन्हें पार्टनर के तौर पर राहुल मिल गया है?

फैंस ने इस शो के पहले सीजन को हिट बनाया था. इसे जबरदस्त टीआरपी मिली थी. सीजन 2 का धमाकेदार आगाज देखकर लगता है इस बार भी शो हिट होगा.