कृष्णा अभिषेक ने मुंडवाया सिर? काला कुर्ता पहन बने 'संजू बाबा', फैंस बोले- फायर है

12 FEB 2025

Credit: Instagram

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक गंजे हो गए हैं? क्या सच में उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है?

कृष्णा हुए गंजे?

अरे नहीं नहीं, ऐसा असलियत में नहीं हुआ है. कृष्णा ने बाल नहीं उतरवाए हैं. ये तो बस एक एक्ट के लिए उन्होंने लुक लिया है. 

कृष्णा इस बार लाफ्टर शेफ के बॉलीवुड स्पेशल एपिसोड के लिए संजू बाबा यानी संजय दत्त बने हैं. 

उन्होंने संजय दत्त का अग्निपथ फिल्म से कांचा चीना वाला लुक लिया, जहां वो गंजे लुक में बदन पर टैटू बनाए, काला कुर्ता पायजामा पहने दिखे.

कृष्णा ने पैप्स को पोज करते हुए बातचीत भी की. वो बोले- ये बाबा के लिए, जैसे जग्गू दादा हैं, वैसे ही बाबा हैं. आई लव बाबा.

इसके बाद पास में मौजूद बरगद के पेड़ को देख वो बोले- इसी पर शेफ को लटकाऊंगा मैं. 

कृष्णा का ये संजू बाबा वाला अंदाज देख फैंस भी उनके कायल हो रहे हैं. कह रहे हैं कि ऐसा कोई किरदार नहीं है जिसमें कृष्णा अपनी छाप न छोडे़ं. 

कृष्णा इससे पहले जैकी श्रॉफ, जितेंद्र, धर्मेंद्र जैसे कई हीरोज के किरदारों में ढल चुके हैं, उनकी सुपरहिट मिमिक्री कर चुके हैं.