कृष्णा ने सेट पर मचाई तोड़फोड़, भारती को डांटा, डर से अंकिता-रुबीना की निकली चीख

26 JAN 2025

Credit: Instagram

कृष्णा अभिषेक जो भी करते हैं फैंस को हंसी दिला ही जाते हैं. लाफ्टर शेफ का सीजन 2 शुरू हो रहा है, तो भला कॉमेडियन अपने अंदाज का तड़का कैसे न लगाते.

कृष्णा का जलवा

शो का एक प्रोमो कृष्णा ने शेयर किया जहां वो सेट पर तोड़फोड़ मचाते दिखे. वो हाथ में हॉकी स्टिक लिए दरवाजा तोड़कर एंट्री करते दिखे. 

आते ही कृष्णा ने सेट पर तोड़फोड़ मचाई. उन्होंने किचन स्लैब से प्लेट और कप उठाकर जमीन पर पटक दिया. वहीं गुलदान को हॉकी स्टिक से तोड़ दिया. 

ये देख अंकिता लोखंडे और रुबानी दिलैक की चीख निकल गई, वो बोलीं- ये पागल हो गया है क्या? यहां ये सब भी होता है?

तो अंकिता के पति विक्की ने कहा- लगता है कश्मीरा ने कह दिया कि अगले सात जन्म तुम मेरे हो. कृष्णा का ये रूप देख सभी काउंटर के पीछे छिपते दिखे. 

जब भारती ने कृष्णा से पूछने की कोशिश की कि क्या है ये सब? तो कृष्णा ने उन्हें डांटते हुए कहा- चुप.

जिस आदमी ने इस शो को हिट बनाने के अपना खून-पसीना एक किया, तू उसको भूल गई. ये सुन भारती भी सन्न रह गईं. 

हालांकि आपको बता दें, ये सब एक एक्ट था, जो कि लोगों को हंसी दिलाने के लिए किया गया. और मानना पड़ेगा कि इसमें कृष्णा सफल भी हुए. 

कमेंट कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. यूजर्स का कहना है कि अब जिस शो में वो नहीं होते मजा नहीं आता.