1 DEC 2024
Credit: Social Media
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर ने शिरकत की. तीनों स्टार्स ने अपने खास अंदाज से शो में चार चांद लगा दिए.
7 साल के लंबे टाइम के बाद कपिल के शो में कृष्णा अभिषेक का उनका मामा गोविंदा संग रीयूनियन भी हुआ. सालों की लड़ाई के बाद दोनों स्टार्स को एक साथ देखकर फैंस का दिल भी खुश हो गया.
शो में मामा से मिलकर कृष्णा अभिषेक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया. कृष्णा मामा गोविंदा से बोले- बहुत साल बाद मिले. अब नहीं छोड़ूंगा. आई लव यू.
शो में फिर कृष्णा एक्टर चंकी पांडे से चिकन बिरयानी को लेकर मजाक करते नजर आए. भांजे के जोक्स पर गोविंदा मुस्कुराते हुए बोले- बहुत फालतू बातें कर रहा है.
कुछ दिन पहले जब मुझे गलती से गोली लगी थी, तब ये रो रहा था और अब ये लेग पीस पर जोक्स क्रैक कर रहा है.
मामा से गले मिलकर कृष्णा इमोशनल होते नजर आए. हालांकि, उन्होंने अपने आंसुओं को कंट्रोल किया.
शो में गोविंदा ने पहली बार कृष्णा संग अपनी लड़ाई की वजह बताई. गोविंदा ने कहा- जिसकी वजह से हमारी लड़ाई हुई, अब मैं सच कह देता हूं.
एक दिन मैं कृष्णा से काफी ज्यादा गुस्सा था. मैंने पूछा था- ये कैसे डायलॉग्स हैं, जो वो इससे लिखवाते हैं? इसपर मेरी पत्नी सुनीता ने कहा था- पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है. कृष्णा को कुछ मत कहो.
वो पैसे कमा रहा है. उसे उसका काम करने दो. किसी के लिए आप रुकावट मत बनो. किसी के साथ बुरा मत करो.
गोविंदा ने पत्नी सुनीता के बारे में बात करते हुए कृष्णा से कहा- तुम उन्हें सॉरी कहो. वो बहुत प्यार करती है. इसपर कृष्णा ने भी शो के दौरान मामी सुनीता से माफी मांगी.
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मामा गोविंदा के बाद मामी भी कृष्णा को माफ करके गले लगाती हैं या नहीं?