मामी की वजह से टूटा गोविंदा से रिश्ता? कश्मीरा ने साधा निशाना, कृष्णा बोले- हमारा खून...

17 SEPT

Credit: Social Media

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि टीवी एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के उनके मामा गोविंदा संग रिश्ते ठीक नहीं हैं. कई सालों से दोनों के परिवार के बीच बातचीत भी बंद है. 

मामा से क्यों हुई कृष्णा की लड़ाई?

अब कृष्णा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जब न्यूज 24 संग बातचीत में उन्होंने और कश्मीरा ने मामा गोविंदा संग अपनी लड़ाई का जिम्मेदार मामी सुनीता को बताया था. 

गोविंदा संग लड़ाई पर कृष्णा ने कहा था- हमारी मामी प्रॉब्लम क्रिएट करती हैं.

मामा तो मेरा खून हैं ना उन्हें काटो या मुझे काटो तो खून तो आधा हमारा एक ही है, लेकिन जो हमारी मामी हैं वो प्रॉब्लम क्रिएट करती हैं. महाभारत भी ऐसे ही शुरू हुई थी, तो ये सब चलता रहता है.

इसपर कृ्ष्णा से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने मनमुटाव दूर करने का सोचा नहीं? इसपर कश्मीरा बोलीं- बातें उन्हीं के साथ की जाती हैं, जो समझदार होते हैं.

मैं ये टॉपिक यही खत्म करना चाहूंगी. मेरे लिए कृष्णा के मामा तो बहुत बड़े हैं. हम उनकी बहुत इज्जत करते हैं. हम उनके लेवल पर कभी नहीं पहुंच पाएंगे. 

हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं. मेरे लिए ये टॉपिक यहीं खत्म होता है. हम मामी को नहीं जानते. 

कृष्णा और कश्मीरा के वायरल वीडियो पर कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि कृष्णा-कश्मीरा को फैमिली मैटर की बातें मीडिया के सामने नहीं करनी चाहिए.