24 July 2024
Credit: Social Media
टीवी के पॉपुलर कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के लिए आज 24 जुलाई का दिन काफी खास है. इसी दिन दोनों ने शादी रचाई थी.
वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर कपल ने एक दूजे के लिए खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक दूसरे के लिए उनका प्यार देखते ही बनता है.
कृष्णा ने वाइफ कश्मीरा संग अपने रोमांटिक पलों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों के रिश्ते की गहराई और बॉन्ड साफ देखा जा सकता है.
वीडियो के साथ कृष्णा ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.
तुम मेरे लिए लेडी लक रही हो, मेरी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया.
कश्मीरा ने भी पति कृष्णा के लिए प्यार भरी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पति संग रोमांटिक पोस्ट शेयर करके अपने 18 साल के साथ को चैरिश किया है.
कश्मीरा ने कैप्शन में लिखा- 18 साल से साथ हैं. 18 साल पहले लोगों ने कहा था कि हमारा रिश्ता 1 महीना भी नहीं चलेगा.
मेरे लिए तुम्हारा प्यार हमें एक साथ जोड़े रखता है. लोगों को लगता है कि तुम्हारी स्ट्रेंथ मैं हूं. लेकिन उन्हें कोई आइडिया नहीं है तुमने कितनी बार मुझे संभाला है.
कश्मीरा की पोस्ट पर कृष्णा ने लव यू लिखकर रिएक्ट किया है. साथ ही हार्ट इमोजी भी बनाई है.
बता दें कि सालों की डेटिंग के बाद कृष्णा और कश्मीरा ने लास वेगास में गुपचुप शादी रचाई थी, क्योंकि परिवार को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. लेकिन अब दोनों परिवार संग काफी खुश हैं.
कपल के 2 जुड़वा बच्चे भी हैं. दोनों बेटों संग कृष्णा और कश्मीरा काफी क्लोज हैं.