5 SEPT 2024
Credit: Instagram
कंगना रनौत ने कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ' में अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को प्रमोट किया. सेट पर ढेर सारी मस्ती और धमाल हुआ.
कंगना ने अपनी दोस्त अंकिता लोखंडे की खिंचाई की. वहीं कृष्णा अभिषेक ने बॉलीवुड क्वीन कंगना संग मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
शो का नया प्रोमो काफी मजेदार है. इसमें कृष्णा ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया. उन्होंने कहा, नेपोकिड होने के बावजूद उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है.
कंगना ने अपनी दोस्त अंकिता लोखंडे की खिंचाई की. वहीं कृष्णा अभिषेक ने बॉलीवुड क्वीन कंगना संग मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
कृष्णा ने कहा- कंगना आपने कहा था इंडस्ट्री में नेपोकिड को काम मिल रहा है. मैं कृष्णा हूं. मैं नेपोकिड हूं. 30 साल से मैं टीवी पर साड़ी पहनकर घूम रहा हूं.
कब मिलेगा इस नेपोकिड को बॉलीवुड में काम? कृष्णा की बात सुनकर कंगना अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. वो जोर-जोर से हंसने लगीं.
कृष्णा ने अंकिता के पति विक्की जैन को नेपो हसबैंड बुलाया. कंगना ने विक्की से पूछा- आप अपना बिजनेस छोड़कर यहां खाना बना रहे हैं?
कृष्णा की कॉमेडी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने कंगना से पूछा, पार्लियामेंट में जब तक आपको कट नहीं बोला जाता, आप बोलती रहती हैं?
ये सवाल सुनकर कंगना जताती हैं कि उन्हें सवाल अच्छा नहीं लगा. तभी कॉमेडियन ने कहा- ये सवाल पूछने से पहले वो डायपर पहनकर आए हैं.
ये बात सुनकर सब हंसने लगते हैं. कंगना ने लाफ्टर शेफ शो में काफी एंजॉय किया. फैंस भी ये एपिसोड देखने को बेकरार हैं.