25 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा से बेहद प्यार करते हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है. अब दोनों के बीच पिछले सात सालों से चल रही लड़ाई का भी अंत हो गया है.
लड़ाई खत्म होने के बाद मामा-भांजे की जोड़ी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर नजर आने वाली है. दोनों को साथ नाचते और मस्ती करते देखा जाएगा.
अब इस बारे में एक इंटरव्यू में कृष्णा ने बात की है. बातचीत में कॉमेडियन ने कहा, 'मैंने स्टेज पर भी बोला कि मेरा सात साल का वनवास खत्म हो गया.'
'हम साथ हैं, हमने डांस किया और बहुत मस्ती की.' मामा संग बचपन पर बात करते हुए कृष्णा ने कहा, 'एक बात जो कोई नहीं जानता वो ये है कि मैं उन्हीं की मन्नत की वजह से पैदा हुआ हूं.'
'उन्होंने वैष्णो देवी में मेरी मम्मी के लिए मन्नत मांगी थी कि उन्हें बेबी हो जाए. और मैं मेरे पेरेंट्स की शादी के 10 साल बाद पैदा हुआ था, उस मन्नत के बाद.'
कृष्णा ने कहा कि गोविंदा के साथ हुए हादसे ने परिवार को साथ लाया है. वो बोले, 'मामा के पैर में चोट लगने के बाद चीजें बदल गईं. जब ये हुआ मैं शो के लिए सिडनी में था.'
'मैंने तो अपने ऑर्गेनाइजर को शो कैंसिल करने को कह दिया था क्योंकि मुझे वापस जाना था. मुझे नहीं पता था कि मामला कितना गंभीर है.'
'लेकिन कश्मीरा यहां थी. और वो परिवार में से पहली सदस्य थी जो अस्पताल पहुंची और उनसे मिली. वो उसके साथ बहुत अच्छे थे. ICU में उन्होंने थोड़ी देर कश्मीरा से बात की.'
कृष्णा ने आगे कहा, 'खून का रिश्ता खून का ही होता है. मुझे पता था एक दिन सब ठीक हो जाएगा. मुझे ये नहीं पता था कि उन्हें गोली लगने पर ऐसा होगा. लेकिन मैं खुश हूं कि वो अब ठीक हैं, नाच रहे हैं.'
कृष्णा से पूछा गया कि क्या उनकी मुलाकात और बात मामी सुनीता से हुई है. इसपर उन्होंने बताया, 'मैं एक-दो बार उनके घर गया था तो टीना (गोविंदा की बेटी) से मिला.'
'वो बहुत अच्छी थी. ये बिल्कुल वैसा ही था जैसे दो बहन-भाई मिलते हैं. ऐसा नहीं लगा कि हम बहुत टाइम बाद मिल रहे हैं. मेरी मामी से अभी बात नहीं हुई है, लेकिन मैं श्योर वो भी ठीक होंगी.'
कृष्णा ने कहा कि अगर गोविंदा, कपिल के शो पर आए हैं तो सुनीता खुश ही होंगी, क्योंकि वही एक्टर के वर्क कमिटमेंट्स को देखती हैं. तो वो शो को या मुझे न कह देतीं.