'मामा ठीक हो जाइए, आपके साथ...', कृष्णा को सताई गोविंदा की याद, एक्टर के बेटे ने दिया ये जवाब

12 OCT

Credit: Socail Media

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का खट्टा-मीठा रिश्ता अक्सर चर्चा में बना रहता है. दोनों के परिवार के बीच मनमुटाव होने के बावजूद भी कृष्णा मामा पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

कृष्णा को आई मामा की याद

अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में कृष्णा मामा गोविंदा की नकल उतारते दिखेंगे.

कृष्णा ने हाल ही में शो से प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मां गोविंदा के फेमस 'राजा बाबू' लुक को कॉपी करके थिरकते नजर आ रहे हैं. 

मामा गोविंदा के गाने पर डांस करते हुए कृष्णा ने शो से वीडियो शेयर किया है. वीडियो में क़ृष्णा गोविंदा के अंदाज में करिश्मा संग भी नाचते दिखे.

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए मामा के जल्दी ठीक होने की दुआ की है. कृष्णा ने कैप्शन में लिखा- लोग कहते हैं मुझे बहुत टैलेंटेड हो. 

'जब बॉडी में आधा खून बेहतरीन टैलेंटेड एक्टर का हो तो जोर तो मारेगा ही. लव यू चीची मामा. ये आपके लिए है.' कृष्णा ने आगे लिखा- 'जल्दी से ठीक हो जाइए. आपके साथ डांस करना चाहता हूं.' 

मामा गोविंदा के लिए कृष्णा की इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है. लेकिन जिस चीज ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वो है उनकी पोस्ट पर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा का रिएक्शन.

जी हां, कृष्णी का पोस्ट पर उनके कजिन और गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा ने कमेंट किया है Yehhhhh. साथ ही फायर इमोजी भी बनाई. 

कृष्णा की पोस्ट पर गोविंदा के बेटे का कमेंट देखकर फैंस का मानना है कि दोनों के परिवारों के बीच की कड़वाहट खत्म हो गई है. फैंस अब गोविंदा और कृष्णा अभिषेक को साथ देखने के लिए बेताब है. 

गोविंदा की बात करें को बीते दिनों उनके साथ बड़ा हादसा हो गया था. अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करते हुए उन्हें पैर में गोली लग गई थी. हालांकि, वो अब ठीक हैं और घर में आराम कर रहे हैं.