18 Sep 2024
Credit: Krushna Abhishek
पिछले दिनों एक पॉडकास्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने कॉमेंडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह संग हुई अनबन को लेकर बात की.
सुनीता ने कहा कि मैं न तो कृष्णा और न ही उनकी पत्नी के साथ बात कर पाती हूं. दोनों से ही मेरी नहीं बनती है. वहीं, आरती से बात हो जाती है.
मामी सुनीता के इस कॉमेंट पर कृष्णा ने रिएक्ट किया है. कॉमेडियन ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा- मैं मामी से बहुत प्यार करता हूं.
"उन्होंने हमेशा मुझे एक बच्चे की तरह प्यार दिया है. मेरे लिए बहुत चीजें की हैं और मैं ये कभी नहीं भूलुंगा. उनका हक है वो मुझपर गुस्सा हो सकती हैं."
"मुझे पता है कि वो जो कुछ भी कहती हैं या कहा है, उन्होंने गुस्से में कहा है. मैं उनको मना लूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए. वो हमेशा मेरी मामी रहेंगी."
बता दें कि सुनीता ने Timeout with Ankit पॉडकास्ट में कृष्णा के लिए कहा था कि मैं झूठ नहीं बोलूंगी. कृष्णा और कश्मीरा दोनों से ही मेरा नहीं जमता.
"मेरी लाइफ का एक रूल रहा है कि मैं जब किसी इंसान को एक बारी छोड़ देती हूं तो फिर अगर भगवान भी मेरे पास आएंगे तो भी मैं उस इंसान को माफ नहीं कर सकती हूं."