3 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का कुछ वक्त पहले ही अपने मामा गोविंदा के साथ भरत मिलाप हुआ था. अब अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में कृष्णा ने इसे लेकर बात की है.
अर्चना ने अपने वीडियो में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पर्दे के पीछे का हाल दिखाया. यहां कृष्णा अभिषेक ने खुलासा किया कि एक वक्त था जब वो मामा गोविंदा के कपड़े चुराया करते थे.
वीडियो में उस एपिसोड के BTS को देखा जा सकता है, जब गोविंदा, कपिल के शो में आए थे. कृष्णा ने अर्चना से बात करते हुए बताया कि मामा उन्हें बहुत बार अपने कपड़े दे दिया करते थे.
लेकिन कृष्णा ने कई बार मामा को बिना बताए उनके कपड़े चुराए हैं. कॉमेडियन ने बताया कि ये वो कपड़े थे जो गोविंदा फिल्मों के गानों में पहनते थे. ऐसे उन्होंने पूरा कलेक्शन तैयार कर लिया था.
कृष्णा ने ये भी कहा कि मामा की शर्ट चुराने के बाद वो उन्हीं के सामने उसे कॉन्फिडेंस से पहनते थे. ऐसे में एक बार वो पकड़े भी गए थे. तब उन्हें गोविंदा की शर्ट वापस करनी पड़ी थी.
कृष्णा अभिषेक ने कहा, 'एक बार उन्होंने मुझे पकड़ लिया और ये शर्ट तुम्हें कहा से मिली. मैंने कहा- आपने दी थी. वो बोले- ऐसा हो ही नहीं सकता. एक स्पॉट ने आकर कहा कि मामा को ये शर्ट पहननी होगी. ये कन्टिन्यू हो रही है.'
इसके बाद कृष्णा ने अपने 5 लाख रुपये के ब्रांडेड Dolce & Gabbana के जूते फ्लॉन्ट करते हुए कहा कि अब वो जिंदगी में बहुत आगे बढ़ गए हैं.