23 NOV 2024
Credit: Instagram
एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की उनके मामा गोविंदा संग नोकझोंक से हर कोई वाकिफ है. लेकिन ये बात शायद किसी को नहीं पता होगी कि एक दफा उन्होंने मामा को एक परफॉर्मेंस में रिप्लेस भी किया था.
अब डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियन का टशन' शो में कृष्णा अभिषेक ने जज मलाइका अरोड़ा संग डांस करते हुए एक मजेदार किस्सा साझा किया.
अपने शुरुआती करियर के बारे में बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा- मुझे टीवी इंडस्ट्री में आए करीब 20 साल हो गए हैं. मैं कॉमेडी और डांस शोज भी कर रहा हूं.
लेकिन मेरी पहली स्टेज परफॉर्मेंस मलाइका अरोड़ा मैम के साथ एक्सीडेंटली हुई थी. किसने सोचा था कि मैं एक दिन उन्हीं के साथ स्टेज शेयर करूंगा.
कृष्णा ने आगे कहा- जयपुर में एक इवेंट था. वहां मेरे मामा गोविंदा, सुनील सेट्टी और मलाइका मैम के साथ 'कजरा रे' गाने पर परफॉर्म करने वाले थे. मैं मामा के साथ बैक स्टेज था.
करीब रात 10 बजे मेरे मामा को फ्लाइट के लिए निकलना पड़ा. लेकिन फाइनल परफॉर्मेंस में दो हीरो की जरूरत थी. कोरियोग्राफर ने अचानक मुझे परफॉर्म करने को कह दिया.
इसके बाद मैं मलाइका मैम के साथ जैकेट पहनकर स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था. मैं बहुत नर्वस था. वो परफॉर्मेंस हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी.
कृष्णा ने मलाइका की भी तारीफ की और कहा कि वो उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेंगी. इसके बाद मलाइका ने भी कृष्णा पर प्यार लुटाया.