25 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को महंगे और डिजाइनर कपड़ों और जूतों का शौक है. अब उन्होंने बताया है कि उन्हें अपने कपड़े और जूते रखने के लिए अलग से एक अपार्टमेंट लेना पड़ा था.
अर्चना पूरन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है. इसमें कृष्णा अभिषेक को उनके घर लंच पर आते देखा जा सकता है. ये वीडियो सही में अच्छा है.
कृष्णा ने बताया कि बचपन में वो मामा गोविंदा के कपड़े पहनते थे. उन्होंने कहा, 'कॉलेज के दिनों में सभी बड़े ब्रांड पहनता था. मुझे तब ब्रांड के बारे में कुछ नहीं पता था.'
'उस वक्त मामा गूची, प्राडा पहनते थे. ये नाम मुझे अब जाकर बोलना आई है. मेरी पूरी जिंदगी मेरे मामा DnG के कपड़े पहने थे. सालों तक मैंने उस ब्रांड की उनकी शर्ट और जैकेट पहनी.'
'सालों तक मुझे लगता था कि DnG का मतलब है डेविड (धवन) एंड गोविंदा. मुझे लगता था कि वो दोनों बहुत फेमस हैं कि उन्होंने अपना ब्रांड बना लिया है.'
इसी बातचीत में कृष्णा ने बताया कि बीते सालों में उनके पास जूतों के ब्रांड्स का कलेक्शन इकट्ठा हो गया है. इसपर कृष्णा ने कहा, 'मैंने एक घर खरीदकर उसे बुटीक में बदल दिया है.'
कृष्णा अभिषेक की बात सुनकर परमीट सेठी शॉक हो गए थे. इसपर अर्चना ने कहा, 'हां, इसने एक 3 BHK फ्लैट है, जिसमें ये सिर्फ जूते और कपड़े रखता है.' कृष्णा ने कहा- 'मैं हर छह महीने में लॉट शिफ्ट करता हूं.'
कृष्णा अभिषेक को पिछली बार 'बिग बॉस 18' में देखा गया था. कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी उन्होंने ऑडियंस को खूब हंसाया है.