मामा के सामने कृष्णा को शो से निकाला, देखकर भड़कीं कश्मीरा, हुआ तमाशा

18 OCT

Credit: Social Media

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह टीवी टाउन के मोस्ट पॉपुलर और लवेबल कपल हैं. दोनों ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.

कृष्णा का छलका दर्द

कृष्णा ज्यादातर रियलिटी शोज में नजर आते हैं. वो कॉमेडी शो से लेकर कुकिंग और डांसिंग शो का हिस्सा भी रह चुके हैं.

लेकिन एक शो में कृष्णा को उनके मामा गोविंदा के सामने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उस वक्त उनका दिल टूट गया था. कुछ समय पहले भारती और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में कृष्णा ने इसका खुलासा किया. 

कृष्णा ने बताया कि उन्होंने 'झलक दिखलाजा 4' में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन मेकर्स ने उन्हें उनके मामा गोविंदा के सामने ही एलिमिनेट कर दिया था. 

कृष्णा ने कहा कि शो में उनके मामा गेस्ट के तौर पर आए थे और मेकर्स ने उसी दिन उन्हें शो से एलिमिनेट करने का प्लान बनाया था. 

कृष्णा बोले- मेकर्स ने मेरे मामा के सामने मुझे शो से निकालने की प्लानिंग की थी. उस समय शो के होस्ट सुम‍ित राघवन और मोना सिंह थे. 

उन्होंने जब मेरा एविक्शन अनाउंस किया तो मैंने हैरानी से चीची मामा को देखा. वो भी कंफ्यूज हो गए कि ऐसा कैसे हो सकता है. 

मैं शॉक्ड और अपसेट था. माधुरी जी (शो की जज) ने फिर ब्रेक लेने को कह दिया. तभी मेरे स्टाफ मेंबर ने कश्मीरा को मेरे एलिमिनेशन के बारे में बता दिया. 

शूट ऑन था, मोना शूटिंग शुरू करने वाली थीं. तभी मैंने कश्मीरा को बैकस्टेज से आता देखा. कश्मीरा ने आकर मोना के हाथ से माइक खींचा और गुस्से से कहा- सोनी वालो, गलत काम किया है तुमने. अब आना तुम लोग कॉमेडी सर्कस के लिए. 

कृष्णा ने बताया कि कश्मीरा गोविंदा के सामने ही टीम पर खूब चिल्लाई थीं. फिर वो उनका हाथ पकड़कर कार में ले गईं.