13 JAN 2025
Credit: Instagram
कॉमेडी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 का जल्द आगाज होने वाला है. इसके पहले सीजन को शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
पिछली बार की तरह इस दफा भी कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक अपनी दमदार कॉमेडी और कुकिंग स्किल्स से फैंस को दीवाना बनाने वाले हैं.
उनका एक फनी प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें हमेशा की तरह कॉमेडियन ने अपने पावरफुल पंच से माहौल जमा दिया.
वीडियो में सेलेब्रिटी शेफ हरपाल सिंह ने कृष्णा को खाना बनाने को कहा. ये सुनकर कॉमेडियन हैरान हो गए.
उन्होंने मस्ती में कहा- मैं बनाऊंगा आज खाना. मीठा? घास का. (कृष्णा ने अपने हाथ में घास पकड़ी हुई थी) फिर वो किचन काउंटर पर जाते हैं.
कृष्णा ने कहा- आप लोग मुझे कुछ भी दे दो, कुछ भी बना देता हूं मैं, मेरा सिस्टम है ये. मुझे कश्मीरा मिली, मैंने इसे मां बना दिया.
कृष्णा की ये बात सुनकर कश्मीरा हैरान दिखीं. वो कुछ बोल नहीं पाईं. वहीं भारती सिंह और हरपाल सिंह जोर से हंसते हुए दिखे.
मास्टर शेफ सीजन 2 फिर से बवाल मचाने को तैयार है. शो 25 जनवरी से शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा.