24 May 2024
Credit: Instagram
कलर्स पर जल्द नया शो 'लाफ्टर शेफ' आने वाला है. यहां सेलेब्रिटी अपने कुकिंग स्किल्स को दिखाएंगे. खाने के साथ अनलिमिटेड फन होगा.
शो की होस्ट हैं कॉमेडियन भारती सिंह. जज हैं जाने माने शेफ हरपाल सिंह. शो 1 जून से शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे आप देख पाएंगे.
शो में कृष्णा अभिषेक पत्नी कश्मीरा शाह संग नजर आएंगे. एक प्रोमो आया है जिसमें एक्ट्रेस कुकिंग कर रही है और कृष्णा उन्हें तंज कसते दिखे.
वीडियो में कश्मीरा खाना बना रही हैं. तभी भारती सिंह उन्हें मटर दिखाने को कहती हैं. कश्मीरा बीन्स उठाकर कहती हैं- ये मटर है.
कृष्णा जब देखते हैं उनकी पत्नी को बीन्स और मटर में फर्क नहीं मालूम, वो हैरान हो जाते हैं. अपना सिर पकड़कर बैठ जाते हैं.
पत्नी पर तंज कसते हुए कृष्णा ने कहा- आज मुझे पहली बार घबराहट हो रही है ये मेरे बच्चे घर पर सही से पालती भी है या नहीं.
मेरे बच्चे मटर के नाम पर पिछले 7 साल से बीन्स खा रहे हैं. पति का ऐसा रिएक्शन देख कश्मीरा हैरान दिखीं. वहीं भारती की हंसी नहीं रुकी.
शो का ये प्रोमो फैंस को मजेदार लगा है. कृष्णा और कश्मीरा जहां भी जाते हैं फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. दोनों की जोड़ी हिट है.
कपल के दो बेटे हैं. शादी के सालों बाद भी उनका प्यार कम नहीं हुआ है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार बरसाते दिखते हैं.