ससुर गोव‍िंदा संग कृष्णा को देखकर खुश कश्मीरा, बोलीं- मेरा बेस्ट बर्थडे ग‍िफ्ट

2 दिसंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में पिछले शनिवार सालों से चली आ रही मामा गोविंदा और भांजे कृष्णा की नाराजगी आखिरकार दूर हो गई.

खत्म हुईं मामा-भांजे में दूरियां

दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर सभी गिले शिकवों को भूला दिया और शो में काफी सारी मस्ती की. गोविंदा ने बीच शो में कृष्णा से मामी सुनीता से भी माफी मंगवाई.

शो के दौरान कृष्णा की बहन आरती भी मौजूद थी, जो दोनों के बीच खत्म हुई दूरियों को देखकर इमोशनल होती दिखीं. अब दोनों के मिलन के बाद कृष्णा की पत्नी का पहला रिएक्शन सामने आया है.

सोशल मीडिया पर कृष्णा की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने शो से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपनी खुशी जताई है.

उन्होंने इस री-यूनियन को काफी एन्जॉय किया. उन्होंने नेटफ्लिक्स, कपिल शर्मा, कृष्णा और गोविंदा को अपने कैप्शन में टैग करके लिखा, 'ये आपने मुझे सबसे बेहतरीन तोहफा दिया है.'

कश्मीरा ने आगे लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी विश पूरी हुई. कोई शिकायत नहीं. दोनों को मेरा बहुत सारा प्यार और मेरे परिवार आरती और दीपक को भी प्यार.'

कश्मीरा ने ये पोस्ट अपने जन्मदिन पर किया है, जिसमें वो खुश हैं कि अब दोनों परिवार के बीच सुलह हो गई है. उनके पोस्ट पर भी कई लोगों ने रिएक्ट करके दोनों परिवार को ढेर सारी बधाई दी है.

कुछ समय पहले गोविंदा को उनके पैर में गोली भी लगी थी और उस दौरान कृष्णा वहां मौजूद नहीं थे. ऐसे में कश्मीरा ही थीं जिन्होंने हॉस्पिटल जाकर गोविंदा का हाल पूछा था.

हाल ही में कपिल शर्मा शो के एपिसोड के दौरान गोविंदा ने औरतों की लड़ाई पर तंज कसते हुए कहा था कि औरतों की लड़ाई पहले से प्लैंड होती है. 

हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात को कवर भी किया. उन्होंने कहा कि इसलिए हम मर्द घर संभालते हैं और औरतें दुनिया संभालती हैं.