20 SEPT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने इंडस्ट्री के ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर बात की है. दूसरी हीरोइनों की तरह वो भी बॉडीशेम हुई हैं. उनके स्किन कलर पर बातें हुई हैं.
हद तो तब हुई जब एक्ट्रेस को उनकी आंखों का रंग चेंज करने को कहा गया. क्रिस्टल ने बताया उन्होंने 10 सालों तक ब्राउन लेंस पहनकर अपनी आंखों का कलर छिपाया है.
क्योंकि उनकी हरी आंखें हैं. लोगों को लगता था पॉजिटिव किरदार के साथ उनकी हरी आंखें सूट नहीं करेंगी. इसलिए वो रोजाना लेंस पहनती थीं.
न्यूज 18 संग बातचीत में क्रिस्टल ने कहा- 2019 में मैंने वेब शो 'फितरत' में काम किया था. तब मैंने फाइनली लेंस हटाकर दुनिया को अपनी हरी आंखें दिखाई थीं.
वो कहते थे- हरी आंखें पॉजिटिव कैरेक्टर पर सूट नहीं करेंगी. पता नहीं मैंने क्यों उन लोगों पर यकीन किया और डार्क ब्राउन लेंस करीबन 10 साल तक पहने.
जो मुझे जानते थे उन्हें पता था मेरी हरी आंखें हैं, बाकी लोग समझते थे मेरी आंखें नैचुरली ब्राउन हैं. फितरत के डायरेक्टर ने मेरी हरी आंखों की तारीफ की थी.
क्रिस्टल ने बताया उन्हें डस्की बुलाया जाता था. अजीब सलाह लोग देते थे. कहते थे दूध से नहाकर आओ. मैं सोचती थी मुझे दूध से एलर्जी है, उसका क्या?
मैं गोरा नहीं दिखना चाहती. मैं इंडियन हूं. देसी हूं. मुझे अपने स्किन कलर से प्यार है. मैं पहले लोगों की सलाह सुनती थी लेकिन अब नहीं. मैं अपनी आंखें नहीं छिपाती.
वर्कफ्रंट पर क्रिस्टल ने शो एक हजारों में मेरी बहना है, एक नई पहचान, बेलन वाली बहू जैसे शो में काम किया है. उनका लेटेस्ट रिलीज फिल्म विस्फोट है.