27 NOV 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा के डेटिंग की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है, खबर है कि वो एक्टर गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं.
क्रिस्टल अक्सर उनके साथ स्पॉट होती हैं, दोनों वेकेशन्स पर भी साथ दिखते हैं, TOI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने करीब करीब इस रिश्ते पर कन्फर्मेंशन की मुहर भी लगाई.
क्रिस्टल ने गुलाम के साथ अपनी डेटिंग अफवाहों पर रिएक्ट किया और कहा- कोई भी जिसके पास दो सेंसेज, ब्रेन सेल्स हो, वो इसका पता लगा सकता है.
मुझे नहीं लगता कि मैं तब तक किसी रिश्ते को लेबल करना चाहूंगी जब तक कि मेरी उंगली में अंगूठी न हो. और वो नहीं जो मैंने खुद के लिए खरीदी है.
फिर क्रिस्टल ने समझाया कि वो इतने रिश्तों से गुजरी हैं कि उन्हें पता है कि कुछ भी स्टेबल नहीं है, और चीजें बदल सकती हैं. यही कारण है कि वो समय से पहले कुछ ऐलान नहीं कर सकतीं.
क्रिस्टल ने बताया कि उनके लिए शादी पर्मानेंट है, और वो पुरानी सोच रखती हैं. गुलाम ने उनका हर मुश्किल में बहुत साथ दिया है.
क्रिस्टल बोलीं- उन्होंने मुझे महसूस कराया कि मैं आज कुछ हूं. अगर मुझे स्क्रीन पर जाने और परफॉर्म करने का कॉन्फिडेंस है तो इसके पीछे उनका ही हाथ है.
वो मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसे कई इवेंट हैं जिनमें मैं जाना भी नहीं चाहती. वो मना कर देंगे कि 'तुम्हें जाना ही होगा, तुम्हें दिखना ही होगा.
क्रिस्टल बोलीं- गुलाम मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. एक एक्ट्रेस के लिए ऐसा साथी ढूंढना बहुत मुश्किल है जो इतना सपोर्टिव हो.
बता दें, गुलाम गौस दीवानी कश्मीर से हैं, वो टेबल न. 21 फिल्म में काम कर चुके हैं. साथ ही कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं.
क्रिस्टल डिसूजा इससे पहले करण टैकर संग रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, दोनों ने 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल में काम किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम ऋत्विक धनजानी के साथ भी जुड़ा है.