क्रिस्टल डिसूजा के प्यार में दीवाना ये एक्टर, कन्फर्म किया रिश्ता? PHOTO वायरल

11 Sep 2024

Credit: Krystle Dsouza

टीवी के पॉपुलर एक्टर-होस्ट ऋत्विक धनजानी, एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा को डेट कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं. 

रिलेशन में क्रिस्टल-ऋत्विक

क्रिस्टल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो ऋत्विक के साथ नजर आ रही हैं. साथ में कुछ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं. 

क्रिस्टल ने फोटो के साथ एक हार्ट इमोजी भी बनाई है, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि दोनों साथ हैं. रिलेशनशिप में हैं. 

कुछ लोगों का ये भी कहना है कि क्रिस्टल ने कहीं ऋत्विक के साथ अपनी ये फोटो शेयर कर रिलेशनशिप कन्फर्म तो नहीं कर दिया है. भले ही फिर ऑफीशियल स्टेटमेंट न दिया हो.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जहां दोनों साथ में एकता कपूर के घर गणेश जी के दर्शन के लिए आते हैं.

पैपराजी दोनों को देखकर बोलते हैं- जोड़ी हिट है. ऐसे में दोनों ही काफी ब्लश करने लगते हैं और साथ में ढेर सारे पोज भी देते हैं. 

बता दें कि ऋत्विक, क्रिस्टल से पहले एक्ट्रेस आशा नेगी को डेट कर रहे थे. दोनों का रिश्ता 7 साल का रहा है. कुछ समय दोनों लिवइन में भी रहे.