सड़क पर बैठी मिली-बनाया हीरोइन, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- एकता कपूर ने...

7 Nov 2024

Credit: Krystle Dsouza

टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा कुछ समय पहले ही फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में कदम रखती नजर आईं. फरदीन खान संग 'विस्फोट' में दिखीं.

क्रिस्टल ने कही ये बात

क्रिस्टल काफी सालों से टीवी की दुनिया में एक्टिव थीं, पर क्योंकि वो फिल्मों में आना चाहती थीं तो कुछ सालों का इन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया. 

तैयारी की और फिर कमबैक किया. टीवी पर क्रिस्टल ने अपनी पहचान बनाई. पर एक्ट्रेस की इस सक्सेस के पीछे निर्माता एकता कपूर का बहुत बड़ा हाथ रहा है. 

क्रिस्टल ने एक इंटरव्यू में बताया कि एकता कपूर को वो सड़कों पर मिली थीं. क्रिस्टल के पास काम नहीं था और न ही करियर का अता-पता था. 

ऐसे में एकता को जब क्रिस्टल नजर आईं तो उन्होंने उन्हें काम ऑफर किया. पूछा कि आपको एक्टर बनना है? क्रिस्टल को पैसों की जरूरत थी.

क्रिस्टल की जिंदगी में उस समय पैसे मायने रखते थे. ऐसे में क्रिस्टल ने सबसे पहला सवाल एकता से यही पूछा कि क्या वो उन्हें पैसे भी दे पाएंगी.

एकता की मदद से क्रिस्टल ने टीवी में डेब्यू किया. नाम कमाया. इसके बाद अपनी पहचान बनाई. आज क्रिस्टल फिल्मों में नजर आ रही हैं.