जब खत्म हुए पैसे, एक्ट्रेस को ब‍िस्किट खाकर पड़ा जीना, एकता कपूर ने ऐसे बचाया

13 Nov 2024

Credit: Krystle Dsouza

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा फिल्मों में कदम रख चुकी हैं. पर इनके लिए टीवी से बड़े पर्दे पर आने काफी मुश्किल सफर रहा. 

क्रिस्टल का छलका दर्द

हाल ही में एक पॉडकास्ट में क्रिस्टल ने बताया कि जब भी हम एक्टर्स टीवी से फिल्मों की दुनिया में ट्रांस्जीशन करते हैं तो हम लोगों को ब्रेक लेना पड़ता है.

"कई बारी ये ब्रेक सालों तक खत्म नहीं होता. ऐसे में जितनी भी हमारे पास सेविंग्स होती हैं, वो हर महीने के खर्च में कम होती रहती हैं."

"हम टीवी एक्टर्स को फिल्मों में काम मिलना इसलिए मुश्किल होता है, क्योंकि हर किसी के दिमाग में हमें लेकर एक छवि बनी होती है कि हम टीवी एक्टर्स हैं."

"जब लॉकडाउन आया तो मेरी सेविंग्स पहले से ही कम रह चुकी थीं. मैं बिस्किट खाकर गुजारा कर रही थी. पर टीवी में मैंने बहुत अच्छे रिश्ते बनाए हैं."

"एकता मैम संग मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी रही है. जब एकता मैम को पता चला कि मैं मुश्किलों से अपना खाने-पीने का इंतजाम कर पा रही हूं तो उन्होंने मुझे खाना भेजना शुरू किया."

"रोज उनके घर से मेरे लिए 3 टाइम का खाना आता था. मेरे लिए वो वक्त बहुत मुश्किल रहा. ये बात मैं और एकता मैम ही जान सकते हैं."