एक्ट्रेस ने बदला हुलिया, खूबसूरत दिखने के लिए कराई सर्जरी, बोली- आजकल... 

19 Sep 2024

Credit: Krystle Dsouza

फिल्म 'विस्फोट' को लेकर चर्चा में आईं क्रिस्टल डिसूजा ने फेस सर्जरी कराई है. वो भी खूबसूरत दिखने के लिए. पर इस सवाल पर क्रिस्टल का कुछ और ही कहना है.

क्रिस्टल ने कराई सर्जरी?

क्रिस्टल ने अपना लुक बदलने को लेकर कहा- पता नहीं क्यों मुझे लेकर इंटरनेट पर ये बात आती है कि मैंने बहुत सारी सर्जरी करवाई हैं, सुंदर दिखने के लिए वो भी.

"मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि कौन सी सर्जरी भाई. मुझे चाकू और इंजेक्शन से बहुत डर लगता है. पर हां, अगर आपको सुंदर दिखना है और आपके पास पैसा है."

"आप कपैसिटी में हो तो आपको डर्मालॉजिस्ट के पास जाना चाहिए. जिस चीज को लेकर आप कॉन्फिडेंट नहीं हो, वो डॉक्टर से ठीक करवा लेनी चाहिए."

"ये आपका निर्णय है. आपकी बॉडी, आपका फेस और आपका पैसा है, आप कहीं भी उसको लगा सकते हैं. मेरी बॉडी है, मैंने कुछ भी करवाया हो, मैं करवा सकती हूं."

"आप मुझे ये मत बताओ कि मैंने ये कराया और क्यों कराया. मेरा इंस्टाग्राम है, आपको नहीं पसंद है तो मुझे अनफॉलो कर दो. बात खत्म."

"पर मुझे बॉडी शेम करके आपको क्या मिल रहा है. मैंने जो भी किया, उसको लेकर मैं गर्व महसूस करती हूं."

"आपके सफेद बाल आते हैं आप कलर करते हो. नेल पेंट लगाते हो, सुंदर दिखने के लिए. तो मेरा करना आपको गलत कैसे लग सकता है."

"आप सही और गलत बताने के लिए मत बैठो. जो मुझे करना है, मैं करूंगी, आप मुझे मत बताओ. मुझे गलत लगता है, लोगों का ये सब बोलना."