20 Sept 2024
Credit: Instagram
क्रिस्टल डिसूजा टेलीविजन का जाना-माना और पॉपुलर चेहरा हैं. उन्हें 'क्या दिल में है', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'बात हमारी पक्की है', और 'कस्तूरी' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.
इन दिनों वो अपनी नई फिल्म 'विस्फोट' को लेकर सुर्खियों में हैं. न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने टीवी और फिल्मी करियर पर बात की.
क्रिस्टल कहती हैं कि 'मुझे गर्व है कि मैं टीवी एक्ट्रेस हूं. इसके लिए मैं एकता कपूर मैम का शुक्रिया करूंगी, क्योंकि उन्होंने ही मुझे टीवी का बड़ा चेहरा बनाया.'
'टीवी के बाद मैंने फिल्मों में आने का फैसला किया. मेरी पहली फिल्म चेहरा अमिताभ बच्चन के साथ थी, मैं बता नहीं सकती कि मैं उनके साथ काम करके कितना खुश थी.'
टीवी एक्ट्रेस के साथ होने वाले भेदभाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'आज भी लोग कहते हैं कि ओह तुम तो टीवी एक्ट्रेस हो. टीवी से आई हो. पर मुझे उनके कमेंट से फर्क नहीं पड़ता.'
'क्योंकि मुझे टेलीविजन पर गर्व है. वहीं से मुझे पहचान मिली है. आज आप छोटे-छोटे गांव में चले जाएं, लोग मुझे पहचानते हैं. लेकिन शायद ही वहां कोई हर बॉलीवुड स्टार को जानता होगा.'
'बॉलीवुड सेलेब घर-घर पहचान नहीं बना पाते हैं, जबकि टीवी एक्टर्स को हर कोई जानता है.' क्रिस्टल ने कहा कि अब वो बड़े पर्दे और ओटीटी की ओर रुख कर चुकी हैं.
टीवी शोज इसलिए नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि उसमें सालों तक एक ही रोल निभाना पड़ता है. जबकि वो अलग-अलग किरदारों में खुद को साबित करना चाहती हैं. यानी वो टीवी इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं.