6 Nov 2024
Credit: Krystle Dsouza
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अब छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहती हैं. हालांकि, वो इस प्लेटफॉर्म को कम्फर्टेबल मानती हैं, लेकिन इसपर वापसी नहीं करना चाहतीं.
क्रिस्टल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मन की बात रखी. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे टीवी करने में दिक्कत नहीं. और मैंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से ही तो की थी.
"टीवी करना आसान है और कम्फर्टेबल भी. मेरी ऑडियन्स भी मुझे यहां देखना पसंद करती हैं, लेकिन मुझे भी करियर में आगे बढ़ना था."
"मैंने टीवी छोड़ा तो वो मैंने बहुत सोच-समझकर खुद के लिए फैसला लिया. ओटीटी और फिल्मों में मैं काम करना चाहती थी इसलिए."
"मेरा टीवी छोड़ने का निर्णय खुद का था और सोच-समझकर मैंने ये कदम उठाया था. कोई बात नहीं अगर मुझे कुछ साल काम नहीं मिला तो लेकिन अब मैं एक्टिंग में वापसी कर चुकी हूं."
बता दें कि क्रिस्टल ने एक्टिंग से कुछ साल का ब्रेक लिया, जिससे वो ओटीटी और फिल्मों में अपने पैर जमा सकें. क्रिस्टल हाल ही में 'विस्फोट' में नजर आईं.
इसके अलावा क्रिस्टल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. कहा जा रहा है कि क्रिस्टल कुछ समय से एक्टर ऋत्विक धनजानी को डेट कर रही हैं.