TV छोड़ फिल्मों का किया रुख, खूब पैसा कमाया, एक्ट्रेस बोली- कई साल बाद...

1 Dec 2024

Credit: Krystle Dsouza

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं क्रिस्टल डिसूजा, फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा काम कर रही हैं. लेकिन जब टीवी से फिल्म की ओर क्रिस्टल ने रुख किया तो इन्हें कई साल इंतजार करना पड़ा.

कमबैक नहीं करेंगी क्रिस्टल

क्रिस्टल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि उनकी डेब्यू फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ थी. जो कि उनके लिए बड़ी बात थी.

"टीवी में बहुत पैसा है. जितना आप 365 दिनों में से 360 दिनों में काम करके पैसा कमा सकते हो, आपको अंदाजा भी नहीं होगा. इतना पैसा है."

"टीवी करके मैंने काफी पैसा कमाया है. लेकिन जब मैंने फिल्म की ओर रुख किया तो मैं बीच में काफी साल बिना काम के घर बैठी. हालांकि, सोशल मीडिा पर एक्टिव थी."

"लॉकडाउन में मैंने थोड़ी मुश्किलें फेस कीं, लेकिन एकता कपूर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. इसके बाद मुझे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में रोल मिला."

"प्रोडक्शन हाउस ने मुझे कहा कि हमारा इस रोल के लिए इतना ही बजट है. अगर आप ओके हैं तो हम आगे बात बढ़ा सकते हैं. अमिताभ सर के साथ काम करने का मौका मैं खोना नहीं चाहती थी."

"कई बार फिल्मों में आपके लिए रोल होता है, लेकिन पैसा नहीं होता. क्योंकि किसी बड़े स्टार के साथ काम करना मायने रखता है. पर अब मैं फिल्मों में एस्टैबलिश हो गई हूं."