सालों तक एक्टर संग रिश्ते में रही, फिर भी बताया दोस्त, एक्ट्रेस बोलीं- अब बात...

26 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और एक्टर करण टैकर की जोड़ी सालों तक फैंस की फेवरेट रही है. टीवी पर दोनों को साथ देखकर दर्शकों का मन मचला करता था.

क्रिस्टल ने कही ये बात

क्रिस्टल डिसूजा और करण टैकर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी बढ़िया थी कि लोगों को लगने लगा था दोनों डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी इन अफवाहों पर मुहर नहीं लगाई.

क्रिस्टल डिसूजा ने सालों बाद अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि क्या सही में वो और करण एक दूसरे संग रिश्ते में थे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अपने बॉन्ड की परिभाषा क्या दें.

सिद्धार्थ कानन संग बातचीत में क्रिस्टल डिसूजा ने कहा, 'हां, हमारे बीच को-स्टार्स और बेस्ट फ्रेंड्स का रिश्ता था. हम दोनों एक दूसरे पर कई चीजों की तरफ से निर्भर थे.'

'लेकिन क्या वो वैसा रिलेशनशिप था, जिसकि परिभाषा लोग सोचते और समझते हैं? मुझे नहीं पता. तो हां और न.' इसके आगे क्रिस्टल ने करण की तारीफ भी की.

क्रिस्टल ने आगे कहा, 'एक रिश्ता दो लोगों के बीच होता है और अगर वो अपने रिश्ते को नाम नहीं देना चाहते, तो आप उन्हें क्या बुलाएंगे? मुझे लेबल्स में विश्वास नहीं है.'

'जब दो लोगों ने दुनिया को ये न बताने का फैसला किया है कि उनके बीच क्या चल रहा है, तो हम उन रिश्तों को कैसे लेबल दे सकते हैं.'

'मैं इस रिश्ते पर कोई लेबल नहीं लगा सकती, जिसे हम दोनों ने कोई नाम दिया ही नहीं.' इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि करण टैकर और उनके बीच अब दोस्ती नहीं है.

उन्होंने कहा, 'जिंदगी आगे बढ़ती है और लोग अपने अलग रास्तों पर चले जाते हैं. मैं उन चीजों को मिस नहीं करती क्योंकि वो खालीपन किसी न किसी तरह भर गया है. हमारे साथ बिताए पल आज भी प्यार हैं.'

माना जा रहा है कि क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों एक्टर ऋत्विक धनजानी को डेट कर रही हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में होने की बात उड़ी थी.