17 OCT
Credit: Instagram
पिछले कई दिनों से टीवी एक्टर क्रिस्टल डिसूजा और ऋत्विक धनजानी के अफेयर की खबरें हैं. दोनों एकता कपूर के गणेशोत्सव में साथ दिखे थे.
इंस्टैंट बॉलीवुड संग बातचीत में क्रिस्टल ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कहा कि वो और ऋत्विक डेट नहीं कर रहे हैं.
उनके बीच दोस्ती का रिश्ता है. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं. कई रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें दूसरी नजरों से देखा नहीं जाता.
क्रिस्टल कहती हैं- जो दोस्त होते हैं उन्हें दोस्त रहना चाहिए. कुछ लोग आपकी लाइफ के कुछ रोल्स में परफेक्ट बैठते हैं.
ऋत्विक के लिए मैं उसकी बेस्ट फ्रेंड हूं. वैसे ही मेरे लिए वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. इसमें और कोई रोल फिट नहीं होता.
मैं बिल्कुल उसे उस नजर से नहीं देखती. ना ही वो मुझे उस नजर से देखता है. हम एक दूसरे को गालियां देते हैं. मैं उसे कहती हूं वो लड़की की तरह है.
वो हम चारों लड़कियां जो बातें करती हैं उसे जानना चाहता है. खुद कुछ कहेगा नहीं, लेकिन उसे सारी बातें पता होनी चाहिए.
हम चारों ऋत्विक के काफी करीब हैं. किसी ने उसे उस नजर से नहीं देखा है. ना ही उसने हमें देखा है. हम सभी अच्छे दोस्त हैं.
चलो, फैंस को क्लियर हो गया होगा कि क्रिस्टल-ऋत्विक में कोई खिचड़ी नहीं पक रही है. दोनों में बस दोस्ती का रिश्ता है.
वर्कफ्रंट पर, क्रिस्टल को फिल्म विस्फोट में देखा गया था. वो टीवी की नामी एक्ट्रेस हैं. कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं.