19 SEPT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा फिल्म 'विस्फोट' को लेकर चर्चा में हैं. फरदीन खान, रितेश देशमुख मूवी में लीड रोल में दिखे.
क्रिस्टल की मूवी में काम की तारीफ हो रही है. इसमें उन्होंने खुद से 16 साल बड़े फरदीन खान संग इंटीमेट सीन्स दिए हैं.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि इंटीमेट सीन्स को शूट करने बिल्कुल भी आसान नहीं होता है.
वो कहती हैं- इंटीमेट सीन करना काफी टफ होता है. खासकर जब आपको पता है ये ऑनस्क्रीन है, बहुत सारे लोग देख रहे हैं.
ये सब शूट करना बहुत अनकंफर्टेबल होता है. सीन को बार-बार अलग अलग एंगल में करना पड़ता है.
ये अनकंफर्टेबल लगता है लेकिन अगर आपके पास फरदीन खान जैसा महान को-स्टार हों, तो सब कुछ आसान हो जाता है.
ऐसे में सीन काफी कंफर्टेबल बन जाता है. सब कुछ नैचुरली होता है. उन्होंने कई तरीकों से काम में मेरी मदद की थी.
क्रिस्टल कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. उन्हें पहचान शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' में जीविका के रोल से मिली.
एक्ट्रेस ने 'एक नई पहचान', 'बेलन वाली बहू', 'ब्रह्मराक्षस' जैसे शो में काम किया है. 2021 में फिल्म 'चेहरे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.