21 Sep 2024
Credit: Krystle Dsouza
पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा फिल्म 'विस्फोट' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस कई बार सोशल मीडिया ट्रोल्स का भी शिकार हुई हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने बताया कि कोई बात ऐसी अबतक नहीं बची है जो लोगों ने उन्हें न कही हों. बॉलीवुड नाउ संग बातचीत में क्रिस्टल ने अपना पक्ष रखा.
क्रिस्टल ने कहा- पहले मुझे फर्क पड़ता था, लेकिन अब नहीं पड़ता. मैं सोशल मीडिया पर हूं एन्जॉय करने के लिए. मजे करने के लिए. मैं अपने चाहने वालों के साथ कुछ न कुछ करके इंट्रैक्ट करती रहती हूं.
"अब मैं ये नहीं सोचती हूं कि कौन क्या सोच रहा है. अगर आप दूसरे क्या सोच रहे हैं, ये सोचने लग जाओगे तो आप खुद एन्जॉय नहीं कर पाओगे."
"लोगों को अगर मेरी फोटोज पसंद नहीं आती हैं तो वो ट्रोल करते हैं. भद्दे कॉमेंट्स करते हैं, तो वो करते रहें. मुझे फर्क नहीं पड़ता अब. मैं नहीं देखती."
"मुझे ट्रोल्स से डर नहीं लगता. लेकिन हां, मुझे खुद से डर लगता है. रियल लाइफ में जो लोग मेरे से जुड़े हैं वो पीछ ीछे भलो-बुरा कहते हैं, निगेटिव कहते हैं, लेकिन मुंह पर नहीं बोलते."
"रही बात ऑनलाइन लोगों की जिनको मैं जानती तक नहीं तो मुझे क्यों फर्क पड़ेगा. मेरी पर्सनल लाइफ पर उनके कहने न कहने से क्या ही हो जाएगा. मैं जैसी अपनी लाइफ जीना चाहती हूं, मैं जियूंगी."