पिता की मौत के दिन लाइव परफॉर्म कर रहा था सिंगर, होटल में किया काम, छलका दर्द 

01 Oct 2023

Credit: कुमार सानू इंस्टाग्राम

7 अक्टूबर से इंडियन आइडल का नया सीजन TV पर दस्तक देने वाला है. इस सीजन शो के जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषल और कुमार सानू हैं.

कुमार सानू का छलका दर्द 

शो शुरू होने से पहले कुमार सानू ने एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दौर पर बात की. ये भी बताया कि इंडस्ट्री में मुकाम बनाने से पहले उन्होंने बहुत कुछ झेला है. 

पिंकविला संग बातचीत में उन्होंने बताया कि जिस दिन उनके पिता का निधन हुआ. वो लाइव परफॉर्म कर रहे थे.  

उन्होंने कहा- राज कपूर जी ने कहा था कि शो जारी रहना चाहिए. मैं इस बात को मानता हूं. जिस दिन पिता का निधन हुआ मैं स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था. 

'मेरे ये लिए मुश्किल था. मैं स्टेज पर गिर पड़ा था. पर ऑडियंस को लगा कि परफॉर्म करने का ये मेरा नया स्टाइल है.'

'मैंने लोगों को ये पता नहीं लगने दिया कि मैं फूलों पर फिसल कर गिर गया था. बैकस्टेज लोगों ने मुझसे पूछा भी कि मुझे चोट तो नहीं आई.'

'पर सच यही है कि एक आर्टिस्ट को अपने सारे गम भूलाकर काम करना होता है.' उन्होंने ये भी बताया कि 1983 में जब वो बॉम्बे आए, तो गाना गाकर वापस घर लौट गए थे.

1986 में वो फिर सपनों की नगरी मुंबई आए और होटल में गाना गाकर जिंदगी गुजारते थे. उन गानों से जो पैसे मिलते थे. उससे डेमो कैसेट बनवाकर डायरेक्टर से मिलने जाता था. 

कुमार सानू के सामने कई मुसीबतें आईं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आज वो इंडस्ट्री में किस मुकाम पर हैं, ये शायद ही बताने की जरुरत है.