23 DEC 2024
Credit: Instagram
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपने एक कविता समारोह में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. 'रामायण' पर दिए उनके बयान को एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा से जोड़ा जा जा रहा है.
यूपी के मेरठ में आयोजित एक कविता समारोह के दौरान कुमार विश्वास ने बिना किसा का नाम लिए कहा- अपने बच्चों को रामायण सिखाएं.
वरना ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम तो रामायण है, लेकिन कोई और आपके घर की लक्ष्मी अपने साथ ले जाए.
कुमार विश्वास यहीं तक नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए. एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें.
अपने बच्चों को रामायण पढ़वाएं और गीता सुनवाएं. अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, मगर आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.
कुमार विश्वास ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन फैंस का मानना है कि उन्होंने बातों-बातों में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर तंज किया है.
क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ही रामायण है और कुछ समय पहले ही सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से इंटरफेथ मैरिज की है. अब सोनाक्षी इसपर कैसे रिएक्ट करती हैं, ये देखने वाली बात होगी.
बता दें कि कुमार विश्वास से पहले एक्टर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने पर घेरा था. उन्होंने इसका जिम्मेदार एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा को ठहराया था.
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी पर तंज कसते हुए कहा था- एक लड़की तो ये भी नहीं बता पाई कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए थे. सोनाक्षी के भाई का नाम लव और कुश है. लोगों को गुस्सा आया कि सोनाक्षी इतना भी नहीं जानतीं.
लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. ये उनके पिता की मिस्टेक है. उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में नहीं सिखाया? अगर मैं आज शक्तिमान होता तो बैठकर इंडियन कल्चर और सनातन धर्म के बारे में समझाता.
मुकेश खन्ना की इस बात पर सोनाक्षी भी भड़क उठी थीं. उन्होंने एक्टर को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो उनकी परवरिश पर सवाल न उठाएं, जिसके बाद मुकेश ने कहा था कि उन्हें ये मैटर इतना नहीं घसीटना चाहिए था. इसका उन्हें पछतावा है.