28 MARCH
Credit: Instagram
बधाई हो! टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने फैंस को गुडन्यूज दी है. वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
पूजा ने इंस्टा पर मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा की डिलीवरी जून में होगी. उनकी बेटी अब 3 साल की हो चुकी है.
इंटरव्यू में पूजा ने बताया कि वो और उनके पति संदीप सेजवाल हमेशा से 2 बच्चे चाहते थे. सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर वो खुश हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी पहली प्रेग्नेंसी के वक्त रिलैक्ड थीं. इस बार भी वो किसी बात का स्ट्रेस नहीं ले रही हैं.
उन्होंने पति के सपोर्ट का जिक्र किया. फिलहाल वो फैमिली पर फोकस करना चाहती हैं. इसलिए टीवी शोज से दूरी बना रखी है.
पूजा को आखिरी बार स्क्रीन पर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में देखा गया था. इसके बाद से उन्होंने कोई टीवी प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.
उनका कहना है जब उनके बच्चे थोड़े बड़े हो जाएंगे. तब वो काम पर लौटने का सोचेंगी. फिलहाल उनका पूरा फोकस मदरहुड पर है.